सऊदी अरब न्यूज़सऊदी अरब न्यूज़

UPSC Topper: बिना कोचिंग घर पर की पढ़ाई, रुड़की की सदफ चौधरी ने 23वीं रैंक पाई

कहते हैं मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है रुड़की के मोहितपुर गांव की सदफ चौधरी ने,बिनाकोचिंगघरपरकीपढ़ाईरुड़कीकीसदफचौधरीनेवींरैंकपाई जिन्‍होंने यूपीएससी (UPSC result)में ऑल इंडिया रैंक 23 हासिल की है.सदफ उत्तराखंड के रुड़की की ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहती हैं. शुक्रवार कोरिजल्‍ट आने के बाद से उनके परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं सदफ का कहना है कि उन्‍होंने अपने घर पर ही पढ़ाई कर 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया है.यूपीएससी की परीक्षा में 23वीं रैंक हासिल करने वाली शिक्षानगरी रुड़की की सदफ चौधरी को मुबारकबाद देने वालो का तांता लगा हुआ है. बेटी ने आईएएस बन माता-पिता के साथ पूरे परिवार का नाम रोशन किया है. सदफ के पिता प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक, नागल शाखा देवबंद में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. सदफ अपने पिता मोहम्मद इसरार, मांशाहबाज बानो, बहन सायमा व भाई मोहम्मद साद के साथ रहती हैं.परीक्षा पास करने का पूरा श्रेय अपने परिवार को देते हुए सदफ चौधरी ने बताया कि ये मुकाम उनको माता पिता के आशीर्वाद से मिला है. सदफ इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता के प्यार, भरोसे और त्याग को देती हैं. उन्‍होंने कहा कि ये मुकाम उन्‍हें बेहद कड़ी मेहनत और लगन से हासिल हुआ है. उन्होंने एनआईसी जालंधर से BTech करने के बाद घर पर ही कड़ी मेहनत कर यूपीएससी की तैयारी की और ये मुकाम हासिल किया.
赞(86)
未经允许不得转载:>सऊदी अरब न्यूज़ » UPSC Topper: बिना कोचिंग घर पर की पढ़ाई, रुड़की की सदफ चौधरी ने 23वीं रैंक पाई