Galapagos tortoise: 70 साल का एक कछुआ पहली बार पिता बना है. वह दो मादा कछुओं का पिता बना है. ये कछुआ गैलापागोस प्रजाति (Galapagos tortoise) का है. इस प्रजाति के कछुए की हाइट6 फीट तक हो सकती है.ब्रिटेन में पहली बार ऐसा हुआ है,प्रजननक्षमताकीवजहसेसालकाकछुआचर्चामेंपहलीबारबनापिता जब इस प्रजाति के कछुए ने बच्चे को जन्म दिया हो. ऐसे में यह अपनी प्रजनन क्षमता के कारण चर्चा में है.हाल में इस 70 साल के कछुए का फिटनेस टेस्ट भी हुआ था. तब इसकी लंबाई 2 फीट 4 इंच निकली थी, वहीं वजन 171 किलोग्राम के लगभग था.'द सन' के मुताबिक, इस कछुए का नाम फेमस मूवी Boogie Nights के पोर्न स्टार Dirk Diggler के नाम पर है. वहीं इस कछुए की मादा दोस्त 'चार्ली' 21 साल की है. जो उससे काफी जूनियर है. कछुआ Dirk Diggler साल 1962 में ब्रिटेन आया था. तब ये प्रशांत महासागर के Galapagos Islands से पकड़ा गया था.इस प्रजाति के बारे में कहा जाता है कि इसकी6 फीट हाइट सकती है. वहीं ये कछुए जोर-जोर से घुरघुराने की आवाज निकालते हैं.जिस क्रोकोडाइल्स ऑफ द वर्ल्ड जू में ये कछुआ इस समय मौजूद है. ये बिट्रेन के ब्रिज नॉर्टन में स्थित है. जू के संस्थापक इस प्रजाति के कछुए के जन्म होने के बादकाफी खुश हैं.अब गैलापागोस प्रजाति के केवल 15 हजार कछुए रह गए हैं, जो 19वीं सदी में 2 लाख से भी ज्यादा हुआ करते थे. ये कछुए अपने आकार और बड़ी गर्दन के कारण काफी पॉपुलर हैं. वहीं जिन 2 बच्चों का येकछुआ पिता बना है, वे दोनों कछुए टेनिस की बॉल के आकार के हैं. ऐसा कहा जा रहा है ये दोनों मादाहैं. इनका वजन 85 ग्राम है.