सऊदी अरब न्यूज़सऊदी अरब न्यूज़

278 दिन में भारत ने पूरे किए 100 करोड़ वैक्सीन डोज, सिर्फ चीन आगे, जानिए बाकी देशों में क्या है वैक्सीनेशन का आंकड़ा

कोरोना के खिलाफ भारत ने इतिहास रच दिया है. देश में 100 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं. खास बात ये है कि सिर्फ 278 दिन में भारत ने यह आंकड़ा पार किया है. इनमें से 70,दिनमेंभारतनेपूरेकिएकरोड़वैक्सीनडोजसिर्फचीनआगेजानिएबाकीदेशोंमेंक्याहैवैक्सीनेशनकाआंकड़ा82,81,784 लोगों को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है. जबकि 29,16,28,140 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं. यह 18+ आबादी का 30.9% है. वहीं, देश की 18+ आबादी का 74.9% हिस्सा कम से कम एक डोज ले चुका है. वैक्सीनेशन के मामले में भारत सिर्फ चीन से पीछे है. चीन में 223 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं.भारत में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. उस वक्त स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन दी गई. इसके बाद 1 मार्च से वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू हुआ. इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र वाले और किसी न किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी गई.1 अप्रैल से देश में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाने लगी. भारत में 1 मई को 18 साल से ऊपर के सभी लोगों वैक्सीन देने का ऐलान किया गया. हालांकि, शुरुआती तौर पर इसे देश के सबसे संक्रमित शहरों से शुरू किया गया था. बाद में इसे देश केकोने-कोने तक पहुंचाया गया. मौजूदा समय में देश के 63,467 सेंटर्स पर वैक्सीन लग रही है. इनमें 61,270 सरकारी और 2,197 प्राइवेट सेंटर्स हैं.दुनिया में कोरोना वैक्सीन की 6720151383 डोज लग चुकी हैं. दुनिया में वैक्सीन योग्य आबादी में से 49% लोगों को कम से कम टीके की एक डोज लग चुकी है. जबकि 37% लोग फुली वैक्सीनेटेड हो चुके हैं. दुनिया में वैक्सीनेशन में सबसे आगे चीन है. चीन में अब तक 2,232,088,000 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. चीन का दावा है कि उसकी वैक्सीन योग्य आबादी की 79% लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है. जबकि 75% आबादी फुली वैक्सीनेटेड हो चुकी है.
赞(1)
未经允许不得转载:>सऊदी अरब न्यूज़ » 278 दिन में भारत ने पूरे किए 100 करोड़ वैक्सीन डोज, सिर्फ चीन आगे, जानिए बाकी देशों में क्या है वैक्सीनेशन का आंकड़ा