सऊदी अरब न्यूज़सऊदी अरब न्यूज़

Rohit Sharma: हिटमैन रोहित शर्मा का 'डक' में भी कोई तोड़ नहीं, इस शर्मनाक रिकॉर्ड में भी कोसों आगे

क्रिकेट जगत में हिटमैन के रूप में पहचाने जाने वाले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में अब तक सबसे ज्यादा 3443 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. जबकि सबसे ज्यादा 4 शतक भी इनके ही नाम हैं.मगर रोहित के नाम एक ऐसा भी शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है,हिटमैनरोहितशर्माकाडकमेंभीकोईतोड़नहींइसशर्मनाकरिकॉर्डमेंभीकोसोंआगे जो कोई भी बल्लेबाज नहीं बनाना चाहेगा. यह रिकॉर्ड सबसे ज्यादा बार शून्य यानी डक पर आउट होने का है. रोहित सबसे ज्यादा 8 बार डक पाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं.वेस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार (1 अगस्त) को खेले गए टी20 मुकाबले में रोहित मैच की पहली ही बॉल पर आउट होकर गोल्डन डक के साथ पवेलियन लौटे थे. इस तरह उन्होंने अपने शर्मनाक रिकॉर्ड को और भी मजबूत किया है. उनके बाद दूसरे नंबर पर काबिज भारतीय केएल राहुल हैं, जो रोहित से काफी पीछे हैं. राहुल अब तक 4 बार शून्य पर आउट हुए हैं. इस तरह इस रिकॉर्ड के शीर्ष पर रोहित बाकी सभी से कोसों दूर हैं.रोहित शर्मा - 8 डककेएल राहुल - 4 डक* इनके बाद तीसरे नंबर पर बराबर 3-3 डक के साथ श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, ऋषभ पंत, यूसुफ पठान, सुरेश रैना, वॉशिंगटन सुंदर और आशीष नेहरा काबिज हैं.सबसे ज्यादा रन -3443 (ओवरऑल)सबसे ज्यादा शतक - 4(ओवरऑल)सर्वाधिक छक्के - 159 (भारतीय बल्लेबाज)सबसे ज्यादा शून्य - 8(भारतीय बल्लेबाज)विंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 19.4 ओवरों में 138 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 31 और रवींद्र जडेजा ने 27 रन बनाए. जबकि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय ने 4 ओवरों में 17 रन देकर 6 विकेट झटके. जवाब में विंडीज टीम ने 5 विकेट पर 145 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. ओपनर ब्रेंडन किंग ने सबसे ज्यादा 68 रनों की पारी खेली.
赞(9117)
未经允许不得转载:>सऊदी अरब न्यूज़ » Rohit Sharma: हिटमैन रोहित शर्मा का 'डक' में भी कोई तोड़ नहीं, इस शर्मनाक रिकॉर्ड में भी कोसों आगे