नाबालिगलड़कीसेबलात्कारभाईकीहत्यादिल्ली में एक वहशी दरिंदे ने एक नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बना लिया. इस दौरान जब लड़की के दस साल के भाई ने उसका विरोध करने की कोशिश की तो उस दरिंदे ने भारी से हमला करके बच्चे की हत्या कर दी.यह वारदात की है. जहां गड्डा कॉलोनी में जे ब्लॉक के एक मकान मालिक ने अपने घर के बेसमेंट में बने दो कमरे किराए पर उठा रखे हैं. एक कमरे में पांच लोगों का परिवार रहता है. जबकि दूसरे कमरे में एक राजू नाम का युवक रह रहा था. बीती रात राजू अपने कमरे में सो रहा था. दूसरे उनके माता पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे. इसी दौरान राजू ने उनमें से एक 4 वर्षीय बच्चे को अपने पास सुला लिया. और फिर उनके कमरे में मौजूद 16 वर्षीय लड़की के साथ रेप किया.कमरे में मौजूद लड़की दस वर्षीय भाई ने जब इस बात का विरोध किया तो उसने बच्चे के सिर पर किसी भारी चीज से वार करके उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद राजू मौके से फरार हो गया. सुबह दूसरे छोटे बच्चे ने मकान मालकिन को बताया कि मेरी दीदी और भईय्या को कुछ हो गया है. जब मकान मालकिन कमरे में दाखिल हुई तब जाकर वारदात का पता चला. उसके बाद पुलिस और बच्चों के माता पिता को घटना की जानकारी दी गई. बच्चों के घरवाले पास में ही अपने रिश्तेदारों के घर गए थे. पुलिस की कई टीमें राजू की तलाश में छापेमारी कर रही हैं. पुलिस का कहना है कि मकान मालिक ने कमरा किराए पर देने से पहले किसी भी तरह की छानबीन नहीं की. यही वजह है कि पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.