सऊदी अरब न्यूज़सऊदी अरब न्यूज़

प्रेमिका से बात करते पकड़ा गया तो कर दी पत्नी की हत्या

छत्तीसगढ़ से विवाहेत्तर प्रेम संबंध के चलते पत्नी की हत्या का दर्दनाक मामला सामने आया है. हत्यारे पति ने पत्नी की मौत को जादू-टोना के चलते मौत का रंग देने की भी कोशिश की. पुलिस ने हत्या के आरोपी पति टामेश्वर को हिरासत में ले लिया है और केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.यह वारदात स्टील सिटी के नाम से मशहूर भिलाई की है. पीड़िता को दरअसल पति को अपनी प्रेमिका से बात करते हुए पकड़ने के चलते जिंदगी गंवानी पड़ी. आरोपे के बयान के मुताबिक,प्रेमिकासेबातकरतेपकड़ागयातोकरदीपत्नीकीहत्या ऑफिस से लौटने के बाद पति अपने कमरे में किसी से चुपके-चुपके बात कर रहा था.चुपके से पत्नी उसके पीछे आई और उसने पति का पूरा प्रेमालाप सुन लिया. इसके बाद उसने जमकर पति की खबर ली. पति पत्नी के बीच इसे लेकर विवाद इतना बढ़ा कि पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद पति ने नाटकीय रंग देने के लिए पत्नी के बाल काट दिए.हत्या करने के बाद पति ने पत्नी के उस पर चादर डाल दी. कमरे में सबकुछ ठीक ठाक करने के बाद वह वापस ऑफिस चला गया. ऑफिस से ही उसने पत्नी के मोबाइल पर कई कॉल किए. फिर उसने अपने माता-पिता को फोन कर पत्नी से बात कराने के लिए कहा.आरोपी टामेश्वर के पिता ने जब अपनी बहु यामिनी के कमरे पर दस्तक दी तो उन्हें कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो वो खुल गया. जैसे ही वह कमरे में दाखिल हुए उन्होंने अपनी बहु को बेड पर सोते हुए पाया. उन्होंने उसे हिलाया तो वह नहीं उठी.फिर उन्होंने चादर हटाया तो टामेश्वर के पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. उनकी बहु बेड पर मृत पड़ी थी. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना टामेश्वर को दी. टामेश्वर ने इस अनहोनी की सुचना पुलिस को दी. पीड़िता यामिनी की दो साल पहले ही टामेश्वर से शादी हुई थी.मौके पर पहुंची पुलिस ने फ़ौरन लाश अपने कब्जे में ले लिया. शव देखकर पुलिस को शक हो गया था कि किसी शख्स ने यामिनी की गला दबाकर हत्या की है. घर में मौजूद यामिनी के सास-ससुर से पूछताछ के बाद पुलिस ने टामेश्वर से पूछताछ शुरू की.टामेश्वर के कॉल डिटेल भी निकाले गए. जब उससे दफ्तर से लौटने के बाद जाने का कारण पूछा गया तो वह कुछ साफ-साफ उत्तर नहीं दे सका. ना ही वह देर रात पत्नी के मोबाइल पर लगातार छोड़े गए मिस्ड कॉल के बारे में कुछ बता पाया.इसके बाद पुलिस को टामेश्वर पर शक हुआ तो उससे सख्ती से पूछताछ की गई. पुलिस की सख्ती के आगे वह टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. यामिनी के बाल काटकर हत्या को जादू टोने में हुई मौत का रंग देने की उसकी थ्योरी भी धरी की धरी रह गई.
赞(9)
未经允许不得转载:>सऊदी अरब न्यूज़ » प्रेमिका से बात करते पकड़ा गया तो कर दी पत्नी की हत्या